मुख्यमंत्री विष्णु देव साय पहुंचे बगिया, बहनों से राखी बंधवाकर दी रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

कुनकुरी :   बगिया मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बगिया पहुंचे, जहां उन्होंने स्थानीय बहनों से राखी बंधवाकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। इस अवसर पर उन्होंने सभी बहनों को बधाई देते हुए कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के अटूट प्रेम और सुरक्षा के संकल्प का प्रतीक है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “राखी महज एक धागा नहीं, बल्कि जीवन भर बहनों की रक्षा करने का वचन है। हमारी सरकार बहनों की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध है।” उन्होंने प्रदेश की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चल रही योजनाओं का भी उल्लेख किया।

उन्होंने बताया कि महतारी बंधन योजना के तहत 70 लाख से अधिक माताओं-बहनों को ₹1,000 प्रतिमाह दिया जा रहा है, जिसका उपयोग कई महिलाएं अपनी आजीविका और बचत के लिए कर रही हैं। मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता की कीमत ₹4,000 से बढ़ाकर ₹5,500 प्रति मानक बोरा करने, बोनस वितरण और बंद पड़ी चरण पादुका योजना को पुनः शुरू करने की जानकारी दी।

आवास योजनाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि डेढ़ वर्ष में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं, और आने वाले समय में नए परिवारों को भी मकान दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अटल डिजिटल सेवा केंद्र तेजी से खोले जा रहे हैं, जिससे ग्रामीणों को प्रमाणपत्र, कागजात और वित्तीय सेवाएं पंचायत स्तर पर ही उपलब्ध हो रही हैं।

भूमिहीन कृषि मज़दूरों को ₹10,000 प्रतिवर्ष देने की योजना, धान खरीदी के भुगतान में तेजी, और पंचायत-पंचायत तक सरकारी सुविधाएं पहुंचाने के संकल्प को उन्होंने दोहराया।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बहनों से संवाद कर उनके अनुभव सुने और कहा कि “मोदी की गारंटी का मतलब है—गारंटी पूरा होने की गारंटी, और सरकार हर वादे को निभाने के लिए वचनबद्ध है।”

रिपोर्टर : दीपक वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.