ऑपरेशन आघात : कुख्यात गांजा तस्कर की 50 लाख की संपत्ति SAFEMA कोर्ट के आदेश पर जप्त

जशपुर - जशपुर पुलिस ने ऑपरेशन आघात के तहत कुख्यात गांजा तस्कर रोहित यादव की अवैध संपत्ति को SAFEMA कोर्ट, मुंबई के आदेश पर जप्त कर फ्रीज कर दिया।

पुलिस ने रोहित यादव के मकान,4 मोटरसाइकिल,1 स्कूटी और 1 मारुति स्विफ्ट डिजायर कार सहित कुल 50 लाख 64 हजार 653 रुपये मूल्य की संपत्ति को जब्त किया।एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई नशे के कारोबारियों को स्पष्ट संदेश है कि तस्करी छोड़नी होगी, अन्यथा उनकी अवैध संपत्ति पर इसी तरह कार्रवाई होती रहेगी।
ज्ञातव्य है कि रोहित यादव के खिलाफ कई बार गांजा तस्करी के मामले दर्ज किए गए हैं और इस प्रकार यह सरगुजा रेंज में दूसरी SAFEMA कार्रवाई है। इससे पहले मार्च 2025 में कुख्यात तस्कर हीराधर यादव की 1.38 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जप्त की जा चुकी है।एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस का कहना है कि जिले में अन्य गांजा तस्करों पर भी निगरानी जारी है।

रिपोर्टर - मज़हर इक़बाल
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.