धान खरीदी घोटाले पर कांग्रेस का हमला

कुनकुरी,जशपुर : छत्तीसगढ़ कांग्रेस की सह प्रभारी जरिता लैफतलांग बुधवार को कुनकुरी पहुंचीं, जहां उन्होंने धान खरीदी में हुए कथित घोटाले को लेकर पत्रकार वार्ता (प्रेस कॉन्फ्रेंस) की। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "फरसाबहार विकासखंड में करोड़ों रुपए के धान खरीदी घोटाले की जांच पूरी हो चुकी है, फिर भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।"
कांग्रेस का आरोप — जांच पूरी, लेकिन कार्रवाई नहीं
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जरिता लैफतलांग ने कहा कि किसानों के साथ अन्याय हो रहा है और सरकार जिम्मेदार अधिकारियों को बचा रही है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस अब इस मुद्दे को लेकर राज्यव्यापी आंदोलन की तैयारी कर रही है। “धान खरीदी में हुआ यह भ्रष्टाचार किसानों की मेहनत पर डाका है। कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, हम चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।”
विनयशील ने मुख्यमंत्री पर उठाए सवाल
नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और जिला प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने बड़े घोटाले के बाद भी सरकार की चुप्पी कई सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि किसानों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस हर मोर्चे पर संघर्ष करेगी।
जिला कांग्रेस प्रभारी की चेतावनी
वहीं, जिला कांग्रेस प्रभारी भानुप्रताप सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई, तो कांग्रेस सड़क से लेकर विधानसभा तक आंदोलन करेगी। “हम इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे और जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलता, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।”
कांग्रेस का ऐलान — रायपुर तक होगा आंदोलन
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि
प्रशासन दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं करता, तो आने वाले दिनों में जशपुर से रायपुर तक व्यापक आंदोलन चलाया जाएगा। पार्टी ने किसानों के हितों की रक्षा को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बताया।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख नेता:
जरिता लैफतलांग (सह प्रभारी), भानुप्रताप सिंह (जिला प्रभारी), नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील सहित कांग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : दीपक वर्मा
No Previous Comments found.