केराडीह में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

जशपुर :  विधिक साक्षरता शिविर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले शा.उ.मा.विद्यालय केराडीह में विधिक साक्षरता का आयोजन आज दिनांक 11.01.2025 को समय 11:00 बजे से प्रारंभ हुआ l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमान भानु प्रताप सिंह त्यागी प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमान नरेंद्र कुमार तेंदुलकर प्रथम वर्ग न्यायिक मजिस्ट्रेट कुनकुरी के गरिमामयी आतिथ्य में हुआ l सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी के पावन प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण अगरबत्ती प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l तत्पश्चात माननीय अतिथियों का स्वागत सत्कार संस्था के प्राचार्य श्री डी.आर.भगत व्याख्याता श्रीमती असुंता किस्पोट्टा एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा शानदार स्वागत गीत के माध्यम से अभिनंदन किया गया l विधिक साक्षरता के तहत सर्वप्रथम श्री नरेंद्र कुमार तेंदुलकर न्यायिक मजिस्ट्रेट के द्वारा छात्र-छात्राओं को अपने उद्बोधन के माध्यम से नाबालिकों के द्वारा  मोटर यान के उपयोग से घटित दुर्घटना से होने वाली परेशानी कानून के नजर में ,से अपराध के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही मोबाइल के दुरुपयोग से होने वाले अपराध एवं उससे मिलने वाली सजा, पास्को एक्ट ,यातायात सप्ताह एवं उसके नियमों से सभी छात्र-छात्राओं को विस्तार पूर्वक अवगत कराया गया l इसके पश्चात प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुनकुरी श्री भानु प्रताप सिंह त्यागी के द्वारा विधिक साक्षरता शिविर के महत्व एवं आवश्यकता पर बच्चों को इसकी जानकारी दी गई। विधिक सेवा प्राधिकरण से कैसे सहयोग ले सकते हैं इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके साथ ही साथ पास्को  एक्ट, आबकारी अधिनियम, घरेलू झगड़ा- मारपीट आदि पर बने कानून और उससे होने वाली सजा के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी एवं चर्चा की गई l छात्र भरत मिश्रा के द्वारा महोदय से शराबबंदी के बारे में प्रश्न पूछा गया और आदरणीय महोदय के द्वारा शराब पर बने कानून के बारे में बताया गया l दूसरे छात्र नवनीत मिंज द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने एवं उपयोग पर प्रश्न किया गया। माननीय न्यायाधीश गणों द्वारा विद्यालय छात्र-छात्राओं की अवस्थाओं को दृष्टिगत रखते हुए उसे पर बने कानून अपराध एवं सजा पर विस्तार पूर्वक कानून की जानकारी दी गई l समस्त छात्र-छात्राओं ने शिविर में अनुशासित पूर्वक बताई गई जानकारीयो को ध्यान पूर्वक सुना एवं अपने जीवन में  निश्चित रूप से लाभान्वित होंगे l कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन श्रीमती असुंता किस्पोट्टा  व्याख्याता द्वारा किया गया ।कार्यक्रम का संचालन रा.से.यो .कार्यक्रम अधिकारी श्री वीरेंद्र साय ने किया ।संस्था में विधिक साक्षरता शिविर के प्रभारी श्री अखिलेश कुमार साहू सहित संस्था के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l

रिपोर्टर : दीपक 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.