पद्मश्री जगेश्वर यादव आज कांसाबेल के बटाईकेला पहुंचे, वहीं बिरहोर समुदाय के लोगों से मिले

कुनकुरी : पद्मश्री जगेश्वर यादव कांसाबेल जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बटाईकेला में बिरहोर समुदायों के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बटाईकेला क्षेत्र में निवासरत बिरहोर समुदाय के लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली, जहां लगभग 10 परिवार के लोग मौजूद रहे और उनकी बातों को भी सुने। पद्मश्री जगेश्वर यादव ने बिरहोर समुदाय के लोगों से कहा आप लोगों की समस्याओं के बारे में अधिकारियों को तत्काल अवगत कराएं, ताकि इसका समाधान किया जा सके, आप लोगों की जो भी समस्याएं हैं उसे कलेक्टर को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित कराई जाएगी। इस दौरान ग्राम पंचायत बटाईकेला के उप सरपंच अंकित गोयल ने भी बिरहोर परिवारों को कहा कि आप सभी अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन बनाकर हमें दें, ताकि हम समय पर संबंधित अधिकारियों के समक्ष आवेदन प्रेषित कर सकें। और इस आवेदन के निराकरण की तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी तथा इस संबंध में अधिकारियों को निर्देशित भी किया जाएगा। इस अवसर पर पद्मश्री जगेश्वर यादव के साथ दशरथ यादव एवं सुरेश यादव मौजूद रहे।

रिपोर्टर : दीपक वर्मा 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.