लायंस क्लब शाहगंज स्टार की लियो टीम ने छात्र-छात्राओं को किया पर्यावरण के प्रति जागरूक

जौनपुर : लायंस क्लब शाहगंज स्टार की लियो टीम ने सामाजिक सरोकार और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया। टीम ने स्थानीय छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें खाद्य सामग्री का वितरण भी किया। इस कार्यक्रम से लगभग 110 छात्र-छात्राओं को लाभ मिला।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लायंस क्लब अध्यक्ष ला. मनीष अग्रहरि ने लियो टीम के कार्यों की जमकर प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि वीरेंद्र यादव, प्रधानाचार्य, नगर पालिका प्राथमिक विद्यालय, ने कहा, "यह कार्यक्रम निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायी और लाभकारी है। लायंस क्लब और लियो टीम का यह प्रयास अनुकरणीय है।"कार्यक्रम का संचालन लियो सचिव दीपक अग्रहरि ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक आशीष अग्रहरि ने किया। इस आयोजन को सफल बनाने में अफताब, उज्वल अग्रहरि, अमित सेठ, कार्तिक अग्रहरि, दीपक सिंह, प्रशासन कुमार सहित अन्य सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल रहा, बल्कि सामुदायिक सेवा के क्षेत्र में लायंस क्लब शाहगंज स्टार की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।
रिपोर्टर : दीपक सिंह
No Previous Comments found.