बरलास क्रिकेट अकादमी का शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने किया भव्य उद्घाटन

जौनपुर : अब्दुल अज़ीज़ अंसारी पी.जी. कॉलेज, मजडीहा के परिसर में स्थित बरलास क्रिकेट अकादमी का आज भव्य उद्घाटन माननीय विधायक शाहगंज श्री रमेश सिंह जी के कर-कमलों द्वारा संपन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों, शिक्षाविदों, समाजसेवियों तथा छात्रों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। अपने संबोधन में विधायक श्री रमेश सिंह ने महाविद्यालय के सचिव मिर्जा अजफर बेग की क्रीड़ा क्षेत्र में की गई पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह अकादमी क्षेत्र के युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है। उन्होंने इसे युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु एक वरदान करार दिया।

विधायक ने भारत में हिंदू-मुस्लिम एकता की आवश्यकता पर बल देते हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश के मुस्लिम समाज द्वारा आतंकवाद के खिलाफ अपनाए गए सख्त रुख की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज का समय जाति-धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्र की प्रगति में भागीदारी का है। कार्यक्रम में बरलास क्रिकेट अकादमी के कोच अविनाश सिंह द्वारा विधायक का स्वागत बुके भेंट कर किया गया। अब्दुल अज़ीज़ अंसारी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एन.पी. उपाध्याय ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में —
कहकशां खान (प्रबंधक, पीजी कॉलेज),
मिर्जा अनवर बेग (प्रबंधक, इंटर कॉलेज अल्तमश बरलास),
नौशाद अहमद खान (प्रधानाचार्य, इंटर कॉलेज),
श्री प्रभात पाठक,
तैय्यब साहब (प्रधानाध्यापक, प्राइमरी स्कूल),
मौलाना एजाज़ साहब (नाज़िम, मदरसा इदारा-ए-उलूम-ए-इस्लामिया),
डॉ. सलीम खान, श्री आमिर सिद्दीकी, डॉ. प्रशांत कुमार, श्री नागेंद्र बहादुर सिंह, श्री विमलेश चंद्र त्रिपाठी, श्री संजय कुमार सिंह, श्री इरशाद अहमद, श्री शाहनवाज अहमद, श्री सतीश कुमार मिश्रा, डॉ. श्रीकांत सिंह, नफीस अख्तर सईदी, जावेद अहमद, दानिश अहमद सिद्दीकी, विवेकानंद द्विवेदी, शाकिर नसीम वास्ती सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन मोहम्मद अतहर खान द्वारा किया गया।

रिपोर्टर : दीपक सिंह
 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.