शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी पर भड़के शिक्षक,SDM व विधायक को सौंपा ज्ञापन

शाहगंज : ब्लॉक क्षेत्र में शिक्षकों की बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के रूप में ड्यूटी लगाए जाने को लेकर शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को शिक्षक प्रतिनिधियों ने इसका विरोध जताते हुए प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन सौंपा।

इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ व अटेवा के संयुक्त नेतृत्व में शिक्षकों ने उपजिलाधिकारी शाहगंज कुणाल गौरव एवं क्षेत्रीय विधायक रमेश सिंह को ज्ञापन देकर बीएलओ ड्यूटी से शिक्षकों को मुक्त करने की मांग की। शिक्षकों का कहना है कि बार-बार गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाए जाने से विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है, जिससे विद्यार्थियों का नुकसान हो रहा है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला सहसंयोजक डॉ. अभिषेक सिंह, अटेवा के अनिल कुमार व विवेक कुमार ने कहा कि शिक्षक सिर्फ विद्यालयीय कार्यों के लिए नियुक्त होते हैं, लेकिन चुनाव, जनगणना, सर्वेक्षण एवं बीएलओ जैसे कार्यों में लगातार लगाए जाने से मूल कार्य बाधित हो रहा है। उन्होंने मांग की कि शिक्षकों को गैरशैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखा जाए।

इस अवसर पर धनंजय मिश्रा, प्रमोद कुमार, धर्मेंद्र यादव, संजीत कुमार, लाल बहादुर, रविन्द्र यादव, अनिरुद्ध समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी व माननीय विधायक ने शिक्षकों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

रिपोर्टर : दीपक सिंह

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.