ठाकुरजी अखाड़े पर परंपरागत दंगल व कबड्डी का आयोजन

जौनपुर : नगर के पक्का पोखरा स्थित ठाकुरजी अखाड़े पर दंगल का आयोजन किया गया। कुल 23 राउंडों में दर्जनों पहलवानों ने अपना दम खम दिखाया। दर्शकों ने गर्मजोशी के साथ आनंद उठाया। वहीं क्षेत्र के कुड़ियारी गांव में कबड्डी का आयोजन कर ग्रामीण युवकों ने पर्व मनाया। बतादें कि नगर के पश्चिमी कौड़िया पक्का पोखरा स्थित ठाकुर जी रामजानकी मंदिर परिसर के अखाड़े पर परंपरागत रुप से दंगल का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रामलीला समिति के अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल रहे। वहीं अतिथियों में कमलेश अग्रहरि सेना, मनीष अग्रहरि, अबुलजैस, श्याम जी गुप्ता, मनोज अग्रहरि, उमेश जायसवाल, कालीचरण जायसवाल व गिरधारी अग्रहरि उपस्थित रहें। संचालन फिरोज अहमद ने किया। अमित शर्मा व नवनीत शर्मा रेफरी रहे। दंगल में कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लवायन के प्रेमचंद, संधीपुर के अमित यादव, खरौना के गौरव राजभर, घनश्याम व अमन राजभर, पखनपुर के सचिन यादव, बड़ागांव के विजय, सुरिस के सनी जाटव, नगर के पुरानी बाजार के छोटू यादव, पक्का पोखरा के बाबू अग्रहरि, नोनहट्टा के मुलायम यादव, ठकठौलिया के धीरज आदि पहलवानों ने कुल 23 राउंडो में प्रतिद्वंदियों को पटखनी, दांव-पेंच व कौशल का मनमोहक प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि ऐतिहासिक ठाकुरजी अखाड़े पर नागपंचमी के अवसर पर वर्षों से दंगल होता रहा है जो हमारी संस्कृति एवं परंपराओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। प्रत्येक राउंड के विजेताओं को ईनाम के रुप में नगद धनराशियां दी गई। इस दौरान मुख्य रूप से नीरज अग्रहरि, सुशील सेठ बागी, विकास चौधरी, पवन अग्रहरि, अशोक मोदनवाल व अन्य सहित उपस्थित सैकड़ों दर्शकों ने दंगल का भरपूर आनंद उठाया। वहीं क्षेत्र के कुड़ियारी गांव में स्थानीय नवयुवकों ने कबड्डी खेल का आयोजन कर हर्षोल्लास के साथ नागपंचमी का त्यौहार मनाया। ग्रामीणों में कबड्डी को लेकर खासी उत्साह देखी गई।
रिपोर्टर : दीपक सिंह
No Previous Comments found.