बनेवरा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का आरोप,तालाब बनी सड़क पर ग्रामीणों ने की धान की रोपाई

जौनपुर : विकास खण्ड रामनगर की ग्राम पंचायत बनेवरा के छतिशा यादव बस्ती, बोडरापुर और पटेल बस्ती को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग इन दिनों बदहाली का शिकार है। सड़क जलभराव के चलते तालाब में तब्दील हो चुकी है। नाराज ग्रामीणों ने विरोध स्वरूप सड़क पर धान की रोपाई कर प्रशासन के प्रति अपना आक्रोश जाहिर किया।

इस मौके पर मौजूद समाजवादी पार्टी के नेता पप्पू सिंह ने ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जो भी विकास कार्य दिखाए गए हैं, वे केवल कागजों तक ही सीमित हैं। धरातल पर कोई कार्य नहीं दिख रहा है। ग्रामीण जब ग्राम प्रधान से इस विषय में सवाल करते हैं तो उन्हें हर बार यह कहकर टाल दिया जाता है कि “निधि में पैसा नहीं है।”

पप्पू सिंह ने जिला अधिकारी और मुख्यमंत्री से मांग की कि बनेवरा ग्राम पंचायत के सभी कार्यों की निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि असली स्थिति सामने आ सके और दोषियों पर कार्रवाई हो। इस विरोध प्रदर्शन में शैलेन्द्र सिंह पप्पू, मनोज यादव, कमाला गौड़, राजेश यादव, बाबा पटेल, संतराम विश्वकर्मा, नंदलाल विन्द, फरई गौड़, कल्लू पटेल, सोनू सिंह समेत कई ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : सोनू गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.