विद्युत स्पर्शाघात से मां-बेटे की मौत पर विधायक जगदीश नारायण राय ने जताया शोक, गांव में पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया,

जौनपुर : धर्मापुर विकास खंड क्षेत्र के सरैंया गांव में हाल ही में विद्युत स्पर्शाघात से मां और बेटे की हुई दर्दनाक मौत पर क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की। विधायक ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी और आर्थिक सहायता प्रदान की। उन्होंने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को सरकार और विद्युत विभाग से उचित मुआवजा दिलाने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे। इस दौरान ग्राम प्रधान जयहिन्द यादव ने भी पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि "परिवार की हर आवश्यकता में मैं पूरी तरह साथ खड़ा हूं। जब भी बुलाया जाएगा, मदद के लिए तैयार रहूंगा।" विधायक के साथ वरिष्ठ सपा नेता मेवा लाल यादव, दिनेश यादव फौजी, उत्तरगावां प्रधान प्रतिनिधि सुनील यादव, जिला पंचायत सदस्य जनता यादव, किरतापुर प्रधान प्रतिनिधि गौरव यादव, जेपी यादव, सपा नेता राजनाथ यादव, संदीप यादव, वीरू यादव, प्रमोद जायसवाल, लालू यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर : कृपा शंकर यादव
No Previous Comments found.