श्रीमती शोभावती देवी इंटर कॉलेज में उमंग-उल्लास से मना रक्षा बंधन

शाहगंज :  भाई-बहन के पवित्र रिश्ते और रक्षा के संकल्प का पर्व रक्षा बंधन शुक्रवार को श्रीमती शोभावती देवी इंटर कॉलेज घाटमपुर में हर्षोल्लास और भावनाओं की गरिमा के साथ मनाया गया। विद्यालय का प्रांगण रंग-बिरंगे सजावट और भाईचारे के उत्साह से अनुपम छटा बिखेर रहा था। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक डॉ. जे.पी. दूबे एवं प्रधानाचार्य श्री अलख निरंजन पाण्डेय ने छात्रों को रक्षा बंधन की महत्ता बताते हुए कहा कि “महाभारत काल में जब द्रौपदी की साड़ी खींचकर उसकी मर्यादा भंग करने का प्रयास किया गया, तब भगवान श्रीकृष्ण ने उसकी लाज बचाकर यह संदेश दिया कि सच्चा भाई वही है, जो बहन की हर परिस्थिति में रक्षा करे। यह पर्व हमें वही आदर्श सिखाता है—सुरक्षा, सम्मान और अटूट स्नेह।” कार्यक्रम में श्रीमती नीतू सिंह, शैलेन्द्र कुमार, रागिनी सिंह, साक्षी पाण्डेय, अनूप तिवारी, दीप्ति यादव, पूजा तिवारी, अनिल श्रीवास्तव, अजय प्रजापति, नीरज यादव और अंकित दुबे ने उपस्थित रहकर छात्र-छात्राओं को राखी पर्व की शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया। बच्चों ने आपस में राखी बांधकर भाई-बहन के रिश्ते की मिठास को और प्रगाढ़ किया। विद्यालय प्रांगण देर तक गीत-संगीत, हंसी-खुशी और भावनात्मक पलों से गूंजता रहा।

रिपोर्टर : दीपक सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.