राम जीआवन मेमोरियल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में टेबलेट वितरण कार्यक्रम संपन्न

जौनपुर : बरसठी विकासखंड के कटवार बाजार में स्थित रामजीआवन मेमोरियल औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मे शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल क्रांति लाने और बच्चों को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के उद्देश्य से में टेबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को मुफ्त में टेबलेट प्रदान किए गए, जिससे वे ऑनलाइन शिक्षा, ई-बुक्स, डिजिटल नोट्स और विभिन्न शैक्षिक ऐप्स का लाभ उठा सकेंगे। स्कूल प्रबंधन ने बताया कि इस पहल से छात्रों की पढ़ाई और भी सरल व प्रभावी होगी।
मुख्य अतिथि ने कहा कि “आज के समय में तकनीक शिक्षा का सबसे बड़ा साधन बन चुकी है। टेबलेट मिलने से बच्चों की पढ़ाई में न सिर्फ रुचि बढ़ेगी बल्कि वे वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए भी तैयार होंगे।” कार्यक्रम में अभिभावक, शिक्षक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। विद्यार्थियों ने भी खुशी जताते हुए बताया कि टेबलेट मिलने से उनकी पढ़ाई और अधिक रोचक व सुविधाजनक हो जाएगी।
संस्था के संस्थापक जयप्रकाश यादव इंजीनियर एवं अजय शंकर यादव समीक्षा अधिकारी, जुगेश चंद्र यादव अध्यापक के हाथों से आईटीआई के बच्चों को टैबलेट वितरित किया गया जिसमें संस्था के प्रबंधक विजय प्रकाश यादव जयचंद्र मौर्य राजमणि पाल अनुज उज्जवल शुभम अनुराग आदि उपस्थित रहे अंत में संस्था के प्रबंधक विजय प्रकाश यादव ने सभी आगंतुक का आभार प्रकट किया एवं बच्चोंकी उज्जवल भविष्य की कामना की l
रिपोर्टर : अनुपम कुमार मौर्य
No Previous Comments found.