ट्रेन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत,गांव में मचा कोहराम

जौनपुर - थाना क्षेत्र बरसठी के पपरावन गांव की रहने वाली एक महिला रविवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा सरसरा कसियापुर रेलवे ट्रैक के पास उस समय हुआ, जब जौनपुर से प्रयागराज की ओर जाने वाली एजे पैसेंजर ट्रेन गुज़र रही थी। मृतका की पहचान इसरावती देवी (65 वर्ष) पत्नी विश्वनाथ,निवासी पपरावन,थाना बरसठी,जिला जौनपुर के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार वह मानसिक रूप से अस्वस्थ थीं और अक्सर घर से अकेले निकल जाया करती थीं। शनिवार को भी वे घर से निकलीं और सुबह ट्रेंन की चपेट मे आने से उनकी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ी मिली। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना के बाद ट्रेन करीब 10 मिनट तक मौके पर रुकी रही,और बाद में ट्रेन प्रयागराज की ओर रवाना हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद मृतका के घर पर कोहराम मचा हुआ है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।

रिपोर्टर - अनुपम कुमार मौर्य 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.