उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण आवश्यक

जौनपुर : सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के कॉर्डिनेटर इरशाद खान ने जानकारी देते हुए कहा कि वक्फ संपत्तियों का पंजीकरण अब उम्मीद पोर्टल पर कराना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार सभी वक्फ संपत्तियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्ज किया जा रहा है, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।उन्होंने संबंधित मुतवल्ली और जिम्मेदार लोगों से अपील की कि समय से पोर्टल पर पंजीकरण करा लें, अन्यथा आगे की कार्यवाही की जाएगी। इरशाद खान ने कहा कि उम्मीद पोर्टल के माध्यम से न केवल संपत्तियों का विवरण उपलब्ध रहेगा बल्कि भविष्य में उससे जुड़ी सभी प्रक्रियाएं भी ऑनलाइन की जा सकेंगी। 05/12/2025 तक उम्मीद पोर्टल पर लोड करने की आखिरी डेट है।
रिपोर्टर : मोहम्मद जावेद
No Previous Comments found.