नगर पंचायत कार्यालय में चेयरमैन की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक संपन्न

जौनपुर : नगर पंचायत जफराबाद कार्यालय परिसर में मंगलवार को अध्यक्ष उम्मे रहिला की अध्यक्षता में बोर्ड मीटिंग की बैठक सम्पन्न हुई। बोर्ड बैठक में सभासदों ने पिछले कार्यो की पुष्टि करते हुए वार्डो में करवाए जाने वाले कई विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव दिया। 

नगर पंचायत की बोर्ड बैठक मंगलवार को सुबह 11 बजे चेयरमैन उम्मे रहिला, ईओ विजय कुमार सिंह और सभासदों की उपस्थिति में बैठक शुरू हुई। बैठक में वार्ड नं 2 की सभासद हीरामनी ने प्रस्ताव देते हुए मांग करते हुए कही की मोहल्ला नैपुरा में मंसूर के बाउंड्री से कुर्बान के घर तक रोड रिपेयरिंग एवं शिव पाल के खेत से राकेश कुमार के मकान तक रोल पाइप द्वारा पेयजल व्यवस्था का कार्य कराया जाय। वही वार्ड नं 1 चक महमूद के सभासद दिलशाद अहमद ने प्रस्ताव देते हुए मांग किया कि नगर पंचायत के प्रवेश द्वारों पर अध्यक्ष, ईओ और सभासदों के नाम के बोर्ड लगवाए जाय। वार्ड नं 6 शेखवाड़ा के सभासद रवि कांत मोदनवाल ने सभी वार्डो के नालियों में मच्छर जनित और डेंगू से बचाव हेतु दवाओं का छिड़काव कराया जाय। चेयरमैन उम्मे रहिला ने सभासदों द्वारा दिये गए प्रस्ताव पर जल्द इन कार्यो का टेंडर जारी कर सरकार द्वारा बजट आते ही कार्य को शुरू करवा देने के लिए आश्वस्त किया। चेयरमैन उम्मे रहिला पत्नी डॉ सरफराज खान ने बैठक में सभासदों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस जिस वार्ड में आवश्यक विकास कार्य के प्रस्ताव दिए जा रहे उन्हें प्राथमिकता देते हुए करवाया जाएगा। ईओ विजय कुमार सिंह ने बोर्ड बैठक में सभासदों को अवगत कराया कि सभी वार्डो में दोनों पालियों में साफ सफाई, गीला सूखा कूड़ा का निस्तारण, फॉगिंग करवा दिया जाता है। उन्होंने अवगत कराया कि सफाई व्यवस्था का रेगुलर निरीक्षण भी किया जाता है। इस बोर्ड बैठक में सभासद हीरामनी, सुनीता देवी, जगत नारायण, रविकांत मोदनवाल, दिलशाद अहमद, परवेज कुरेशी, सिद्दीका बानो आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर : मोहम्मद जावेद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.