बरसठी में नवरात्र अष्टमी पर खंड विकास अधिकारी ने किया कन्या पूजन

जौनपुर : शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर अष्टमी तिथि को बरसठी विकास खंड परिसर में कन्या पूजन कार्यक्रम बड़े श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम की कमान खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सुश्री वर्षा बंग ने संभाली। परंपरागत विधि-विधान से नौ कन्याओं व एक भैया को आमंत्रित कर उनका पूजन किया गया। तिलक व आरती कर उन्हें देवी स्वरूप मानकर भोजन कराया गया और उपहार स्वरूप वस्त्र, मिठाई व प्रसाद प्रदान किया गया। पूरे कार्यक्रम में धार्मिक वातावरण बना रहा। उपस्थित महिलाओं और अधिकारियों ने कन्याओं को देवी का स्वरूप मानकर चरण वंदन किया और आशीर्वाद लिया।

बीडीओ ने दिया बेटियों को आगे बढ़ाने का संदेश

इस मौके पर सुश्री वर्षा बंग ने कहा – “नवरात्र केवल धार्मिक पर्व नहीं बल्कि समाज में नारी शक्ति के महत्व को दर्शाने का संदेश है। बेटियां किसी से कम नहीं हैं, हमें उन्हें पढ़ाना-लिखाना और हर क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर देना चाहिए।”

अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद

कन्या पूजन के इस कार्यक्रम में एडियो एसटी दीपक कुमार श्रीवास्तव, एडियो समाज कल्याण प्रदीप सिंह, जेई मनरेगा हरि प्रकाश सिंह, जेई मनरेगा दिनेश मौर्य, स्थापना बाबू अजय सिंह, प्रधानपति अरुण सिंह व सचिव प्रणय भारतीय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। सभी ने सामूहिक रूप से कन्याओं का पूजन किया और उन्हें समाज में नारी सम्मान का प्रतीक बताया।

रिपोर्टर : अनुपम कुमार मौर्य 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.