राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जौनपुर : 02 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म दिवस राष्ट्रीय पर्व के रुप में रिजर्व पुलिस लाइन, जौनपुर के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा दोनों महान विभूतियों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।उसके बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सत्य, अहिंसा तथा देशसेवा की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व श्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन, संघर्ष एवं मूल्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे इन महान नेताओं ने अपने सिद्धांतों व कर्मों से देश को एक नई दिशा दी। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को इन महापुरुषों के आदर्शों पर चलने एवं अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानितकिया गया इस अवसर पर पुलिस लाइन एवं विभिन्न शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न शाखाओं के कर्मचारी एवं प्रशिक्षु आरक्षी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : शशिकांत मौर्य

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.