ऐतिहासिक श्रीरामलीला मंचन का हुआ भव्य समापन, विजेताओं को मिला सम्मान उत्कृष्ट दुर्गा पूजा पंडाल, शोभायात्रा व लाग प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

जौनपुर :  ऐतिहासिक श्रीरामलीला समिति शाहगंज द्वारा नगर के गांधी नगर कलक्टरगंज स्थित रामलीला मैदान में पुरस्कार वितरण एवं शिकार लीला मंचन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धनश्याम जायसवाल ने की, जबकि संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष आचार्य फिरतुराम यादव ने किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट दुर्गा पूजा पंडाल, शोभायात्रा और लाग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।
नई आबादी योगी तिराहा स्थित आदि दुर्गा पूजा समिति ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर मां शारदा नवरात्रि दुर्गा पूजा समिति (चूड़ी मोहल्ला) रही, जबकि तृतीय स्थान जय माता दी दुर्गा पूजा समिति (महावीर कटरा) और महाकाल दुर्गा पूजा समिति (पुरानी बाजार) को संयुक्त रूप से मिला। शोभायात्रा वर्ग में सर्राफा गली नवरात्रि समिति प्रथम व नगर दुर्गा पूजा समिति पुराना चौक द्वितीय स्थान पर रही। लाग (चौकी) प्रतियोगिता में जयनाथ (शनि देव लाग) प्रथम, सोनू (मारीच वध थीम) द्वितीय व जियालाल (माखन चोर थीम) तृतीय रहे।

कार्यक्रम में मंचन सहयोगियों और संस्थागत सहयोग के लिए भी सम्मान प्रदान किया गया। समिति के युवा अध्यक्ष मनीष अग्रहरि, महामंत्री अनिल अग्रहरि, अजेंद्र अग्रहरि, उमेश अग्रहरि, शुभम केसरवानी, देवेश जायसवाल सहित कई सामाजिक संगठनों जूनियर जेसीज और लियो क्लब स्टार को विशेष सम्मान दिया गया। मंचन में विशिष्ट भूमिकाओं के लिए पवन जायसवाल, शिवकुमार शर्मा बाबू, शिवा गौतम, अमन जायसवाल, तवरेज आलम, किसन कसेरा, विशाल आदि को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विधायक रमेश सिंह, डा. वेद प्रकाश सिंह, अवनीश बिक्रम सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष रचना सिंह सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। समिति ने उपजिलाधिकारी कुणाल गौरव, तहसीलदार आशीष सिंह, सीओ अजीत सिंह चौहान व एसडीओ विद्युत धर्मेंद्र गुप्ता के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

चित्र परिचय:
रामलीला समिति शाहगंज द्वारा आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में अतिथिगण द्वारा मिल रहा पुरस्कार  व  सम्मान

रिपोर्टर : दिवाकर मिश्रा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.