323,504 का एक नफ़र वारंटी गिरफ्तार

जौनपुर - पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत बरसठी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे धारा 323, 504 के एक नफर वारंटी अभियुक्त मुन्नीलाल निवासी महुआरी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज था और वह काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस की यह कार्रवाई कानून व्यवस्था के प्रति सख्ती और अपराधियों के खिलाफ अभियान को दर्शाती है। पुलिस की सतर्कता और तत्परता से फरार वारंटी सलाखों के पीछे पहुंचा।
रिपोर्टर - अनुपम कुमार मौर्य
No Previous Comments found.