राजाराम एग्रीकल्चर महाविद्यालय में 45 छात्रों को मिला टैबलेट

बरसठी :  शिक्षा को डिजिटल दिशा देने के उद्देश्य से बरसठी क्षेत्र के बेलौनाकला गांव स्थित राजाराम एग्रीकल्चर महाविद्यालय में मंगलवार को विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कुल 45 छात्रों को सरकार की डिजिटल योजना के तहत निःशुल्क टैबलेट प्रदान किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक अशोक दुबे ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में शिक्षा को तकनीक से जोड़ना समय की मांग है।सरकार द्वारा विद्यार्थियों को टैबलेट उपलब्ध कराना एक सराहनीय पहल है, जिससे ग्रामीण अंचल के छात्र-छात्राएं भी ऑनलाइन शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ सकेंगे।

शिक्षकों ने छात्रों को टैबलेट के सही उपयोग के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र इन उपकरणों का प्रयोग केवल शैक्षणिक कार्यों और ज्ञानवर्धन के लिए करें, ताकि वे अपने भविष्य को और सशक्त बना सकें।

कार्यक्रम का कुशल संचालन अध्यापक सिंटू प्रजापति ने किया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अशोक दुबे, नोडल अधिकारी सौरव दुबे, सिंटू प्रजापति, प्राचार्य राजेन्द्र उपाध्याय, बिनीत सिंह, विवेक मौर्य,अखिलेश सिंह,अरविन्द दुबे आदि लोग भी उपस्थित रहे।

 टैबलेट वितरण कार्यक्रम ने छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया और डिजिटल शिक्षा की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हुआ।

रिपोर्टर : अनुपम कुमार मौर्य

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.