साल भर भी नही हुआ, जलजीवन मिशन टंकी की बाउण्ड्री गिरकर हुई धाराशाही

जौनपुर : साल भर भी नही हुआ, जलजीवन मिशन टंकी की बाउण्ड्री गिरकर हुई धाराशाही जिले के सिरकोनी विकास क्षेत्र के समोपुर गांव में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत पानी टंकी लगाई बनायी गई है उक्त जल निगम पानी टंकी की बाउण्ड्री लगभग पांच माह पूर्व बनी हुई थी, जो अब टूटकर पूरी तरह से धराशाई हो गया है ग्रामीणों ने बताया कि उक्त योजना के जिम्मेदारों द्वारा मानक को ताख पर रखकर चहारदीवारी बनवायी गई थी। जो की साफ दिखाई दे रहा है कि एक वर्ष भी नहीं बीता कि बाउंड्री टूटकर धराशाही हो गयी है। देखा जाए तो जहां एक तरफ सरकार  तमाम योजनाओं को चलाकर ग्रामीणों को कई प्रकार की सुविधा देने की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ इस विभाग के संबंधित लोगों द्वारा सरकार की मंशा पर पूरी तरह से पलीता लगाये हुए हैं जिसका जीता जागता प्रमाण लोगों के सामने पड़ा हुआ है। यहां तक कि बाउंड्री गिरने के काफी दिन बीत जाने के बावजूद आज तक विभागीय लोगों द्वारा बाउण्ड्री को ठीक नहीं कराया गया। इस बाउण्ड्री के प्रति विभागीय लोग पूरी तरह से कुम्भकर्णी निद्रा में लीन पड़े हुए हैं। आखिर इस प्रकार की समस्या का जिम्मेदार कौन है

रिपोर्टर : शशिकांत मौर्य

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.