बीजेपी की जीत पर लायंस क्लब शाहगंज ‘खुशबू’ में जश्न

शाहगंज : लायंस क्लब शाहगंज ‘खुशबू’ की आम सभा की बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में आयोजित हुई, जिसमें क्लब की आगामी योजनाओं और सामाजिक कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। बैठक में उपाध्यक्षों व बोर्ड मेम्बरों का गठन किया गया और नई जिम्मेदारियों के साथ क्लब की कार्ययोजना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के दौरान सभी सदस्यों को चार्टर पिन, चार्टर मेंबर प्रमाणपत्र और अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गाइड लायन एमजेएफ मनीष अग्रहरि और विशिष्ट अतिथि लायन मनोज पांडे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन सचिव लायंस आराधना अग्रवाल ने किया।

बैठक में बोर्ड के सदस्य लायन कुसुम आर्य, लायन बुलबुल अग्रहरि, लायन सुनीता अग्रवाल, लायन जागृति चित्रवंशी सहित उपाध्यक्ष प्रथम लायन ज्योति गुप्ता, उपाध्यक्ष द्वितीय लायन सिम्मी अग्रहरि, उपाध्यक्ष तृतीय लायन सपना गुप्ता, लायन नूपुर अग्रहरि, लायन रूबी अग्रहरि, लायन सीमा अग्रहरि, लायन सपना जायसवाल व निहारिका जायसवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में लायंस क्लब शाहगंज ‘खुशबू’ की सभी सदस्याओं ने बिहार में बीजेपी की जीत पर एक-दूसरे को बधाइयाँ देते हुए मिठाई बाँटी और गले लगकर जश्न मनाया। उत्साह और उल्लास से भरा यह दृश्य समारोह को और भी यादगार बना गया।

रिपोर्टर : दिवाकर  मिश्रा

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.