किसान इंटर कालेज रसूलहा मे सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, छात्रों में दिखा उत्साह
जौनपुर : जौनपुर जिले के बरसठी विकास खंड क्षेत्र के रसूलहा स्थित किसान इंटर कॉलेज परिसर में Rishabh S Foundation के तत्वावधान में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 3 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को लेकर विद्यार्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
प्रतियोगिता का आयोजन 15 दिसंबर 2025 को किया गया। परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से 11 बजे तक निर्धारित रहा जबकि प्रतिभागियों को रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे तक अनिवार्य रूप से पहुंचने के निर्देश किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. योगेन्द्र सोनकर, अम्बुज सिंह पटेल एवं डॉ. दयानन्द पटेल उपस्थित रहें। वहीं आयोजन की जिम्मेदारी ऋषभ पटेल (छात्र संघ) द्वारा निभाई जा रही है। आयोजन समिति द्वारा प्रतियोगिता को पारदर्शी और अनुशासित ढंग से संपन्न कराने की पूरी तैयारी की गई ।
प्रतियोगिता में अलग-अलग कक्षाओं के लिए आकर्षक पुरस्कार निर्धारित किए गये थे। कक्षा 3 से 5, 6 से 8 तथा 9 से 12 तक के प्रतिभागियों को क्रमशः साइकिल, बैग, लैम्प, घड़ी, पुस्तक एवं नकद राशि सहित अन्य पुरस्कार प्रदान किया गया। परीक्षा समाप्त होने के दो घंटे बाद परिणाम घोषित किया गया और पुरस्कार वितरण भी किया किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों के बौद्धिक विकास को बढ़ावा मिलता है और उनमें स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है। क्षेत्र के अभिभावकों और शिक्षकों ने भी इस आयोजन की सराहना की है।
रिपोर्टर : अनुपम कुमार मौर्य

No Previous Comments found.