राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न
जौनपुर : क्षेत्र के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बबुरीगांव में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 9 की छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर विषय पर एक प्रेरणादायक लघु कार्यक्रम प्रस्तुत किया,जिसमें महिला सम्मान,सामाजिक जागरूकता और आत्मरक्षा का प्रभावी संदेश दिया गया। छात्राओं की प्रस्तुति को उपस्थित अतिथियों व अभिभावकों ने सराहा।
इसके अलावा छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया।नृत्य, गीत व नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।अतिथियों ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के तीन होनहार विद्यार्थियों—प्रथम अनुज तिवारी, द्वितीय कान्हा दुबे एवं तृतीय शक्ति दुबे—को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजेश त्रिपाठी ने कहा कि सूरज ढलने के बाद अंधेरा जरूर होता है,लेकिन वही अंधेरा नए सूरज की अहमियत बताता है।शिक्षा ही वह प्रकाश है,जो हर अंधकार को मिटा सकता है।उन्होंने विद्यार्थियों से सतत परिश्रम और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के अंत में राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र यादव ने सभी अतिथियों, अभिभावकों व विद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन चंदन मिश्रा द्वारा किया गया। वहीं ग्रामसभा की ओर से प्रधान प्रतिनिधि सुधांशु विश्वकर्मा ने विद्यालय परिवार को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार,सह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश यादव व विवेक सिंह तथा जिला समन्वयक डॉ. राजन सिंह,कवि ब्रम्हदेव शुक्ला , कमलेश, हरेंद्र गौतम,विजय यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर : अनुपम कुमार मौर्य


No Previous Comments found.