बाल कल्याण समिति की प्रिती चौहान अध्यक्ष नियुक्त

झाबुआ - राज्य सरकार द्वारा बालकों की देखरेख एवं सरंक्षण के लिए अधिनियम 2015 (संशोधन 2021) की धारा 27,कीउप धारा (1),व ( 2 ) (किशोर न्याय नियम 2022(नियम 2016)का नियम 88(10) द्वारा प्रदत्त शक्तियों प्रयोग करते हुए भाजपा नेता विजय माली की धर्मपत्नी श्रीमती प्रिती चौहान को बाल कल्याण समिति झाबुआ का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है तथा चंचल भंडारी, श्रीमती सपना भट्ट, एवं श्री मती पुजा चौहान को सदस्य मनोनीत किया है इन सभी की नियुक्ति पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओ ने अध्यक्ष सहित सदस्यों को शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेशीत की है उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने एक प्रेस नोट जारी कर दी है.
रिपोर्टर - मनीष कुमट
No Previous Comments found.