मधुकर आदर्श सामूहिक विवाह का होगा आयोजन

झकनावद ~ श्रीमद् विजय जयंत सेन सूरीश्वरजी महाराजा द्वारा स्थापित मोहनखेड़ा तीर्थ (राजगढ़) श्री जयंत सेन के समीप अक्षत मंगल परिसर में मधुकर आदर्श सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन होगा। प्रकाश छाजेड़ पारा नें जानकारी देते हुए बताया कि  हमारे द्वारा यह सामूहिक सम्मेलन इसलिए करवाया जा रहा है कि सकल जैन समाज के विवाह योग्य वर वधु हैं उनका विवाह जैन विधि विधान से संपन्न हो। एवं मधुकर आदर्श सामूहिक विवाह आयोजन समिति के तत्वाधान में समाज में ख़र्चीले प्रसंग पर अंकुश एवं समाज सुधार के उद्देश्य को लेकर जैन समाज के वर-वधू का सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित कीया जा रहा है।यह है आयोजन के लाभार्थी मधुकर आदर्श सामूहिक विवाह आयोजन समिति के मुख्य लाभार्थी सुधीर पावेचा धार,विशेष लाभार्थी प्रकाश छाजेड़ परिवार पारा,वास्तुविद राजेश नाहर परिवार,सुरेश तांतेड़ परिवार,राजेंद्र दंगवाड़ा परिवार,रविजी-राखी राका परिवार एव सहयोगी लाभार्थी शेलेश औरा परिवार,सारिका-धर्मेंद्र कोलन परिवार है । इसके साथ ही प्रकाश छाजेड़ नें अपील की है कि जों भी महानुभाव इस सुकृत पुनीत कार्य में लाभार्थी बनना चाहता है वह दिए गए नम्बर 9425101124 पर संपर्क कर सकते है । सामूहिक विवाह में पाणिग्रहण संस्कार जैन पद्धति से विधि कारक द्वारा होगा इस कार्यक्रम इस प्रकार आयोजित होंगे एक जून 2025 को दोपहर दो बजे वर वधू पक्ष के मेहमान परिजन का आगमन होगा। शाम को भोजन व संगीतमय प्रभू भक्ति होगी। दो जून प्रातः प्रभु दर्शन नवकारसी व सामूहिक वरघोड़ा निकाला जाएगा। दोपहर 12: 39 मिनट पर पाणिग्रहण संस्कार आयोजित होगा। आशीर्वाद समारोह एवं प्रीतिभोज  11:30  बजे 02 बजे तक रहेगा। इसके साथ ही छाजेड़ नें बताया कि विवाह आयोजन पूर्णत: जैन परंपरा के अनुसार व भोजन जयना पूर्वक होगा। सामूहिक विवाह में सम्मिलित होने वाले वर वधू दोनों पक्षों से प्रत्येक से 21,000 पंजीयन शुल्क लिया जाएगा। इसके साथ ही अन्य सूचनाओं से इच्छुक वर वधू पक्ष परिवारों को रजिस्ट्रेशन पश्चात समय समय पर अवगत करा दिया जाएगा।

रिपोर्टर - मनीष कुमट 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.