झकनावदा पुलिस नें ईनामी स्थाई वारंटी को गिरफ़्तार कर न्यायालय में किया पेश

झाबुआ : पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोंन इंदौर के द्वारा ईनामी,फ़ारारी/स्थाई वारंटियों की धर पकड़ का अभियान चलाया जा रहा है। उसे क्रम में जिला पुलिस कप्तान पद्म विलोचन शुक्ल कै द्वारा ज़िले के समस्त थाना प्रभारियों ,चौकी प्रभारियों को निर्देशित करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुरवे व अनुविभागीय अधिकारी कमलेश शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रायपुरीया जसराम व चौकी प्रभारी विनोद सोलंकी द्वारा अपनी मय टीम के साथ थाना रायपुरिया के स्थाई वारंटी अकरम पिता कालू बारिया (भील) निवासी तलावपाड़ा थाना सरदारपुर जिला धार को गिरफ़्तार कर न्यायालय पेटलावद में पेश किया गया ।सराहनीय कार्य में झकनावदा चौकी प्रभारी विनोद सोलंकी,प्रधान आरक्षक अविनाश,आरक्षक बबलू,आरक्षक महिपाल,आरक्षक दीपक अलावा सैनिक लक्ष्मण का सराहनीय योगदान रहा ।
रिपोर्टर : मनीष कुमट
No Previous Comments found.