शासकीय वन कन्या आश्रम का बीआरसी ने किया आकस्मिक निरीक्षण

झाबुआ - कलेक्टर सुश्री नेहा मीणा के निर्देशानुसार बीआरसी श्रीमति रेखा गिरि झकनावदा स्थित शासकीय वन कन्या आश्रम पहुंची । जहां उन्होंने आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके साथ ही उन्होंने बोर्ड पैटर्न पर वार्षिक परीक्षा की तैयारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इसके साथ ही वन कन्या आश्रम अधीक्षिका श्रीमती कलावती मकवाना को आवश्यक दिशा निर्देश दिये कि प्रतिदिन खेलकूद गतिविधियां करवाई जावे। भोजन मीनू अनुसार दिया जावे।स्वास्थ परीक्षण प्रतिमाह करवाए और रिकार्ड रखें। स्वास्थ कार्ड भी बनवाए जाएं।बाउंड्रीवल,रसोइया हेतु मांग पत्र देवें। इसके साथ ही आश्रम में साफ़ सफ़ाई ठीक पाई गई, किचन गार्डन भी बनाया गया हैं। देख आश्रम अधीक्षिका की सराहना भी की। इसके अलावा गिरी ने पाया की वार्डन छात्रावास में ही रात्रि विश्राम करती हैं। समस्त रिकॉर्ड संधारित रखने हेतु निर्देशित किया गया।

रिपोर्टर - मनीष कुमट

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.