वयोवृद्ध श्रीमती डामोर पंचतत्व में विलीन, माही तट पर किया गया अंतिम संस्कार

झकनावदा :   पेटलावद तहसील के सुप्रसिद्ध शिवकुण्ड धाम के विस्तारक व शिवकुण्ड धाम को एक अलग पहचान दिलाने वाले एवं संस्कृत भारत के इन्दौर संभागीय प्रभारी व कई अनेको  सामाजिक पदों का दायित्व सम्भालने वाले, बाल ब्रह्मचारी मोहन डामर, कि वयोवृद्ध पूज्यनीय मातुश्री श्रीमती मेतलीबाई पति हवजी डामोर उम्र 100 वर्ष का 21 फ़रवरी को देहांत हो गया जिनकी अन्तिम यात्रा 21 फ़रवरी को  सुबह 10 बजे अपने निज निवास पाचपीपला (बेकल्दा) से निकाली गई ।अंतिम संस्कार माही नदी के तट पर किया गया । वही सभी उपस्थित जनों ने श्रीमती डामोर को भावाँजलि अर्पित की।

रिपोर्टर : मनीष कुमट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.