शिव-पार्वता की होगी हल्दी रस्म,मंदिर परिसर में होगा शिव-पर्वता जी का मायरे का भी आयोजन

झकनावदा :   प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी नगर के एक मात्र मधुकन्या नदी के तट पर बसे शिव मंदिर पर महा शिवरात्रि का पर्व हर्षों उल्लास के साथ मनाया जाएगा । महाँकाल मित्र मंडल ने जानकारी देते हुए बताया की नगर के शिव मंदिर (बाबा भूतेश्वर महादेव) मंदिर को रंग बिरंगी लाइटिंग के साथ आकर्षक साज सज्जा की जा रही है। व हमारी तरफ़ से महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हमारे द्वारा शिव जी व पार्वती था जी के विवाह का आमंत्रण कार्ड नगर में सर्व समाज में वितरित कर इस अवसर पर भी पधारने का आग्रह किया जा रहा है। 25 फ़रवरी को कुम्हार मोहल्ला में शिव पार्वाती जी की भव्य रूप से हल्दी मेहंदी की रस्म का आयोजन किया ज़ायेगा । जिसमे नगर की माताएं बहने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर इस आयोजन को उत्साह पूर्वक मनायेगी । इसके साथ ही 26 फ़रवरी को दोपहर में शिवालय में मायरा भरा जाएगा व रात्रि में महाकाल राजा की आरती के पश्चात शिवजी कि बेंड बाज़ों के साथ विशाल बारात निकाली जाएगी जिसमें बारात का नगर के प्रमुख चौराहों पर जगह जगह बारातियों का स्वागत सत्कार का आयोजन भी किया जाएगा। महाकाल मित्र मण्डल में नगर व आस पास के क्षेत्रवासियों से अपील की है कि महादेव के इस बारात में आप सभी अधिक से अधिक संख्या में पधार का आयोजन को सफल बनावे ।

रिपोर्टर : मनीष कुमट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.