क्रांतिकारी आजाद की पुण्यतिथि पर निकला मशाल जुलूस

झाबुआ :  जनपद पंचायत पेटलावद के ग्राम पंचायत झकनावदा में स्थानीय युवाओं द्वारा देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूत क्रांतिकारी चंद्र शेखर आजाद की पुण्यतिथि पर वीर सपूत चंद्र शेखर आजाद अमर रहे के नारे लगाए एवं विशाल मशाल जुलूस निकाला। जिस पर मशाल जुलूस में युवा हाथों में मशाल लिए नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए स्थानीय बस स्टैंड पहुँचे जहां जुलूस सभा में तब्दील हुआ। बाद आजाद के फ़ोटो के सामने सभी उपस्थित लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की । बाद शिक्षक हेमेन्द्र कुमार जोशी ने बताया कि वीर चंद्रशेखर आजाद का जन्म अविभाजित झाबुआ के और अब के अलीराजपुर जिले के भाबरा (चंद्रशेखर आजाद नगर) में २३ जुलाई १९०६ को हुआ था । उन्होंने आजादी की लड़ाई में अहम योगदान दिया और २७ फरवरी १९३१ को इलाहाबाद के अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे । इसके साथ ही बताया कि अंग्रेज़ों के हाथों ज़िंदा न आने की कसम खाते हुए उन्होंने ख़ुद को गोली मार ली और हमेशा के लिए आज़ाद हो गए । 

प्रतिवर्ष निकला जाता है मशाल जुलूस 

प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर नगर में मशाल जुलूस निकाला गया ।भूपेंद्र सिंह सेमलिया एवं श्रेणिक कोठारी के द्वारा बताया गया की कई वर्षों पहले चंद्रशेखर आजाद के जुलूस में शामिल होने के लिए हम झाबुआ जाते थे जहां पर सुभाष भाई फौजी होटल वाले के नेतृत्व में विशाल जुलूस निकाला जाता था ।पिछले 25 वर्षों से अब अपने नगर में यह कार्यक्रम आयोजित होता है


किरदार अदा करने वाले को किया सम्मानित 

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह सेमलिया ,भाजपा नेता श्रेणीक कोठारी ,समाजसेवी गोपाल राठौड़,मनोहर सिंह सेमलिया,संजय व्यास ,नारायण पटेल,अजय राठौर, फकीरचंद माली, जीवन बैरागी ,पंकज राठौर ,धीरज चौहान, आदि ने चंद्रशेखर आजाद का किरदार अदा करने वाले विराट माली एवं प्रिंस सोलंकी को सम्मानित कर पारितोषिक प्रदान किए ।

इनका रहा सहयोग 

आयोजन में मुख्य रूप से श्रेयांश वोहरा,आर्यन मिस्त्री, हेमंत राठौड़ ,पंकज राठौर, नारायण राठौर, शुभम राठौड़, शुभम कोटडिया ,राजेंद्र मिस्त्री अभिनंदन कुशवाहा आदि का सहयोग रहा ।

रिपोर्टर : मनीष कुमट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.