श्री महंत रामेश्वर गिरि महाराज अन्तर्राष्ट्रीय सचिव मनोनीत, गुरुभक्तों ने दी बधाई

 झाबुआ : झकनावदा से महज ५ किलोमीटर दूर स्थित श्रृंगेश्वर महादेव धाम के गादिपती श्रीमहंत रामेश्वरगीरि महाराज को काशीविश्वनाथ की  नगरीय में श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सचिव के पद पर नियुक्त किया गया। इस अवसर पर झाबुआ,धार,रतलाम,उज्जैन सहित झकनावदा के हेमेन्द्र कुमार जोशी,महेंद्र राठौर,शेतानमल कुमट,भूपेन्द्र सिंह सेमलिया,नारायण प्रजापत,मनोहर सिंह सेमलिया,श्रेणिक कोठारी,जितेन्द्र राठौड़,गोपाल राठौड़,राजेंद्र मिस्त्री,प्रकाश राठौड़,संजय व्यास,मनीष कुमट,राजेश काँसवा,जगपाल सिंह राठौर,संजय कोठारी,राधेश्याम बैरागी,शांतिलाल काँसवा आदि ने बधाई दी।

रिपोर्टर : मनीष कुमट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.