सीसी रोड दे रहा है हादसो को न्योता

झकनावदा : पेटलावद राजगढ़ मार्ग स्थित झकनावदा गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सीसी सड़क एवं डामर सड़क निर्माण का कार्य कराया गया। जिसमे पेटलावद बोरिया घाटी एवं बाकीया घाटी उतार पर सड़क निर्माण कार्य तो किया गया लेकिन आसपास की साइडों पर रेलिंग लगाकर  बंद नहीं किया गया नाही नालिया बंद की गई । व सड़क की साइड पट्टी पर बड़े बड़े पत्थर जमे हुए हैं । जिससे आए दिन वाहन चालक परेशान होते रहते हैं राहुवासी इलाकों में गटर के ढक्कन खुले पड़े हुए हैं जो की आए दिन हादसो को न्योता दे रहे हैं जिसके चलते रात्रि में झकनावदा निवासी बबलू- कन्हैयालाल मांडोत पेटलावद की और से अपने चार पहिया वाहन से अपने परिवार के साथ आ रहा था कि बड़ा पत्थर रोड पर रखा देख कार असंतुलित होकर सड़क किनारे गड्ढे में उतर गई । गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई । ठेकेदार व विभाग को चाहिए की यहाँ सड़क के दोनों ओर गड्ढे बंद कर बड़े पत्थर हटवाये ताकि आगे कोई बड़ा हादसा ना हो।

सड़क पर बिखरी रेत की सफ़ाई नहीं होने से बाईक सवार होते है हादसे का शिकार 

सड़क निर्माण के बाद से सड़क पर जगह जगह रेत पत्थर बिखरे हुए है जिससे आए दिन दुर्घटना होती रहती है । दिन में एक दो बाइक सवार रेत पत्थर से वाहन फिसलते है और वाहन चालक को नुक़सान होता है । लेकिन इस और जवाबदार अधिकारी की कोई सुध नहीं है। या अधिकारी कोई बड़ी जनहानि का इंतज़ार कर रहे हैं। सड़क निर्माण के बाद सड़क किनारे आज भी नाली के ऊपर ढक्कन नहीं लगा हुआ है जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और कई बार हादसे का शिकार भी हो चुके हैं राहगीर ।  इस और जवाबदारों को ध्यान देना चाहिए।

सड़क पर बड़े पत्थर होने से हुआ हादसा 

में रात्रि में पेटलावद की और से आ रहा था की सड़क की पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा साइड ना भरते हुए पत्थर डाले गए जो सड़क पर आ जाते है जिससे मेरी गाड़ी असंतुलित हुई और गड्डे में जा गिरी लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन पीडब्ल्यु डी विभाग द्वारा सड़क किनारे खाई होने के बावजूद ना तो रेलिंग लगाई ना कोई वाहन सुरक्षा हेतु कोई ध्यान दिया गया ।

बबलू मांडोत झकनावदा।

रेलिंग व सड़क की साफ़ सफ़ाई नहीं होने से प्रतिदिन हो रहे हादसे 

बोरिया मार्ग घाटी पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़क निर्माण कार्य तो किया गया लेकिन सड़क पर जमे पत्थर रेती की साफ़ सफ़ाई नहीं हो पाई जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं । विभाग को चाहिए कि सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सड़क पर बिखरे पत्थर रेत की साफ़ सफ़ाई करवाये और सड़क के किनारे घातक गड्ढे की तरफ़ रेलिंग लगाए ताकि सड़क हादसों पर नियंत्रण पाया जा सके ।

रिपोर्टर : मनीष कुमट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.