प्रशासन की अनदेखी से बढ़ रहे सड़क हादसे

झकनावदा - प्रशासन की लापरवाही के चलते नहीं थम रहा दुर्घटनाओं का दौर, झकनावदा राजगढ़ मार्ग पर रेलिंग नहीं होने के चलते आए दिन दुर्घटनाएं बढ़ती जा रही है 29 अप्रैल को करीब 4:30 पर एक टेंपो झकनावदा से राजगढ़ की ओर जा रहा था कि मोड पर टेंपो असंतुलित होकर रोड से नीचे उतर गया लेकिन गनिमत तो यह रही की टेंपो ना तो खाई में गिरा और ना ही वाहन चालक के साथ कोई अप्रिय घटना घटी प्रशासन द्वारा क्षेत्र को सड़क बनाकर एक सौगात तो दी है लेकिन कई जगह सड़क के आसपास दुर्घटना घटित होने जैसी जगह पर अंधे मोड ओर साइ डे दुर्घटनाओं को न्योता देते नजर आ रही हैं प्रशासन को चाहिए कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे इस हेतु सड़क की दोनों और जहां दुर्घटनाएं आए दिन होती है वहां रेलिंग बनाकर इस समस्या का समाधान करें वाहन चालक ने बताया कि टेंपो खाई की ओर पूरा उतर गया व दो टायर पर अटक गया यह एक मेरे लिए चमत्कार से काम नहीं है अगर टेंपो पलट जाता तो तीन पलटी खा जाता और इतनी गहरी खाई के पास टेंपो उतरा है वही जिस और टेंपो झुका है उसके सामने की और शासकीय वन कन्या आश्रम भी है उसे तरफ भी ऐसे ही खुली जगह छोड़ी गई है ऐसे में कभी भी छात्राएं अगर ग्राउंड में खेलती है और कोई वाहन सड़क से नीचे उतरता है तो कोई बड़ी जनहानि होना निश्चित है इस और प्रशासन को ध्यान देना चाहिए।

रिपोर्टर : मनीष कुमट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.