भांजगडी के विरुद्ध झाबुआ पुलिस की बडी कार्यवाही 8 आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ - फरियादी पुनमसिंह ने रिपोर्ट किया कि प्रकाश पिता मिठ्ठु जाति भाभोर निवासी डुमपाडा की लडकी सीमा उम्र 15 साल को आकाश पिता भरत सिंगाड निवासी ग्राम पीपल देहला का गुजरात के ग्राम सिलेश अहमदाबाद से भगाकर ले गया है। इसी बात की भांजगड़ी करने के लिये लडकी व लडका पक्ष के लोग आपस में नाबालिक लडकी सीमा की भांजगडी कर लडके वालो से पाँच लाख रुपये दहेज की मांग रहे थे। इसी बात को लेकर दोनो पक्षों मे झगडा मारपीट हो गई। रिपोर्ट पर थाना झाबुआ पर अपराध क्र. 347 /2025 धारा 308(2),115(2), 296, 351(2), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर अनुसंधान मे लिया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रेमलाल कुर्व एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री रुपरेखा यादव के निर्देशन में कोतवाली झाबुआ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये भांजगडी करने वालें आरोपीगण
01.कैलाश पिता मगन जाति हटिला निवासी डुमपाडा
02.दिनु पिता अक्का जाति कटारा निवासी डुमपाडा
03.मुन्ना पिता जलिया जाति भाभोर निवासी डुमपाडा
04.प्रकाश पिता मिठ्ठु जाति भाभोर निवासी डुमपाडा
05.कालु पिता गुमान जाति सिंगाड निवासी पीपल देहला
06.भरत पिता कालु जाति सिंगाङ निवासी पीपल देहला
07.जानु पिता बाबरिया जाति डामोर निवासी पीपल देहला
08.जालम पिता मानसिंह जाति भाभोर निवासी डुमपाडा को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्मविलोचन शुक्ल द्वारा जिले मे भांजगडी प्रथा के विरुद्ध लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। झाबुआ पुलिस द्वारा गांव-गांव जाकर तडवी सरपंचों की बैठक लेकर भांजगडी रोकने हेतु प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । इस उल्लेखनीय कार्य मे पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ के थाना प्रभारी निरी.
आर.सी. भास्करे, उप निरी. अश्फाक खान, सउनि प्रवीण पाल, सउनि धनंजय सेंगर, आर. भलसिंह का योगदान सराहनीय रहा।
रिपोर्ट : मनीष कुमट
No Previous Comments found.