कथावाचक श्री महंत मंगलेश्वरदास जी बैरागी पंचतत्त्व में विलीन श्री बैरागी के निधन की खबर सुन क्षैत्र शोक की लहर दौड़ गई

झकनावदा - भगवान श्री कृष्ण के परम् उपासक एवं भागवत प्रेमी कथावाचक श्री महंत मंगलेश्वरदास जी बैरागी का लम्बी बीमारी के चलते उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। आपको बता दें कि श्री बैरागी श्री भागवत कथा,महा पुराण,श्री नानी बाई रो मायरो, सुंदरकांड,श्री राम चरित्र मानस जैसे धार्मिक ग्रंथों में हमेशा लिन रहते थे। एवं आप हसमुख मिजाज एवं सरल स्वभाव के धनी थे। आप अपनी सुमधुर वाणी से श्रीमद भागवत कथा के लिए मधयप्रदेश के साथ ही गुजरात,राजस्थान में सुप्रसिद्धि हासिल कर चुके थे। श्री बैरागी के निधन की खबर सुन नगर व आसपास के क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बैरागी का अंतिम संस्कार माही नदी के तट श्रंगेश्वर धाम पर किया गया। अंतिम यात्रा में राजस्थान,गुजरात से बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।
रिपोर्टर : मनीष
No Previous Comments found.