राह ताकती जनता कब होगा नव निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन

झाबुआ : झाबुआ जिले के पेटलावद तहसील के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत झकनावदा में सरकार द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की एक बड़ी सौगात दी गई। जो की बन कर तैयार भी हो चुका है। लेकिन अब क्षेत्रीय जनता को इंतज़ार है ।की अब आखिर यह स्वास्थ्य केन्द्र कब सुचारू रूप से अपनी सर्व सुविधाओं के साथ संचालित होगा। आखिर प्रशासन द्वारा इस का उद्घाटन करने में क्यों देरी की जा रही यह हर किसी के मन में एक सवाल है।

उद्घाटन के बाद क्षेत्र की जनता को नहीं भटकना पड़ेगा कही अन्य चिकित्सालयों में 

झकनावदा क्षैत्र में इस प्राचीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में करीब 40 गांव के मरीज अपना उपचार करवाने आते है। लेकिन इस चिकित्सालय में एक्सरे, इसीजी, बल्ड सैंपल जैसी अनेकों जांचों के अभाव में मरीजों को इंदौर, दाहोद, धार, रतलाम, बड़ौदा, अहमदाबाद जैसे बड़े चिकित्सालयों में अपने उपचार के लिए भटकना पड़ता है।  अगर सरकार ने इन समस्याओं के निजात पाने के लिए इतनी बड़ी झकनावदा को सौगात दी है तो इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का जल्द उद्घाटन कर इसे सुचारू रूप से संचालित करना चाहिए। जिससे मरीजों को दूर दराज न जाना पड़े एवं शासन की सुविधाओं का स्वास्थ लाभ जनता को ज्यादा से ज्यादा मिल सके।

इनका कहना है -

क्षैत्र को सरकार ने बड़ी सौगात के रूप में सामूदायिक केंद्र बनाकर दिया अच्छी बात है लेकिन यह जल्द शुरू हो तो अच्छा है वर्तमान में अपने ग्रामीण आदिवासी भाई बहनो को सोनोग्राफी, एक्सरे, इसीजी आदि के लिए भटकना पड़ता है। अगर यह जल्दी शुरू हो और यह हड्डी रोग, स्त्री रोग, ह्रदय रोग,एवं शिशु रोग जैसे विशेषज्ञ डॉक्टरों की पदस्थापना हो तो क्षेत्र के लोगो को दूर न जा कर यही पूरा उपचार मिल सकेगा। अपना क्षैत्र पहले ही ट्राइबल होकर यहां गरीबी है और ऐसे में मरीजों को अपना उपचार करवाने गुजरात इंदौर जैसे जाना पड़ता है उसकी बजाय अपने यहां स्वास्थ संबंधी सर्व सुविधाओं का होना आवश्यक है ताकि यहां से ग्रामीणों को उपचार हेतु बाहर न जाकर यही पूर्णतः स्वास्थ लाभ यही मिल सके।

समाजिक कार्यकर्ता रोशन सिंगाड़ गुलारीपाड़ा

ठेकेदार द्वारा अभी यह बिल्डिंग हैण्ड ओवर नही की गई है। अगले माह यह जैसे ही बिल्डिंग हैण्ड ओवर होगी। उसके बाद क्षेत्रिय विधायिका एवं मधयप्रदेश महिला बाल विकास विभाग कैबिनेट मंत्री सुश्री निर्मलाजी भूरिया के शुभहस्ते इस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उद्घाटन होकर यह सुचारू रूप से संचालित होगा। व जिसके बाद बड़ी संख्या में क्षेत्रीय जनता को इसका फायदा होगा। भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र राठौड़ झकनावदा।

रिपोर्टर - मनीष कुमट 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.