हर्षौल्लास के साथ लाभार्थियों ने चढ़ाई मन्दिरों के शिखरों पर ध्वजा

झकनावदा : समस्त मंदिरों के पुजारियों को दक्षिणा भेंटकर का किया गया सम्मानित, झकनावदा (मनीष कुमट) - वर्ष 2022 में परम पूज्य श्री उत्तम स्वामीजी महाराज के मुखारविंद से आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दौरान नगर में हुए श्री शिव मंदिर, शनि मंदिर, हनुमान जी मंदिर, श्री कृष्ण मंदिर श्री राम मन्दिर, आकाश भैरव प्राण प्रतिष्ठा को 4 थीं वर्षगांठ मनाई गई। जिसमें 27 मई को शनि जंयती के पवन अवसर पर नगर के समस्त मंदिरों पर प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव की चौथी वर्षगांठ मनाते हुए शिखर ध्वजा का का आयोजन किया गया। जिसमें सर्व प्रथम मधुकन्या नदी के तट स्थित प्राचीन शंकर मंदिर पर लाभार्थी कनकमल-वरदीचंद मांडोत परिवार के द्वारा शिखर ध्वजा चढ़ाई गई। जिसके बाद शंकर मंदिर परिसर से बैंड बाजे के साथ बग्गी में श्री शनिदेव जी महाराज की तस्वीर विराजमान कर नगर के प्रमुख मार्गो से चल समारोह निकाला गया। इस बीच श्री कृष्ण मंदिर शिखर ध्वजा लाभार्थी गोपाल-अंबालाल राठौड़ परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। बाद चल समारोह शनि मंदिर परिसर पहुंचा जहां पर शनि मंदिर शिखर पर जेजे ग्रुप झकनावदा के द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। इसके बाद हनुमान जी के शिखर की ध्वजा कैलाश वरदीचंद प्रदीप लोहार परिवार द्वारा चढ़ाई गई। वहीं श्रीराम मंदिर पर भी लाभार्थी परिवार द्वारा ध्वजा चढ़ाई गई। इस अवसर पर समस्त देवी देवताओं को नगर में प्रसाद अर्पण कर आरती उतारी गई।
नगर के पुजारियों का किया सम्मान
इस अवसर पर नगर के समस्त देवालयों में सेवारत पुजारियों का नगर के वरिष्ठ जनों द्वारा दक्षिणा भेंटकर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया। एवं पुजारियों के द्वारा की जा रही सेवाओं की सराहना की।
यह रहे मुख्य रूप से उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, परीक्षित सिंह राठौर, मनोहर सिंह राठौर सेमलिया, गोपाल राठौड़,सुरेश राठौड़,सुखदेव पटेल,गोपाल सोनी, श्रेणिक कोठारी, हेमेंद्र जोशी शांतिलाल बरफा,गोबाजी माली, एफ सी माली,सोहन माली,नारायण राठौड़ (पत्रकार) लखन बगड़िया,हरिराम पडियार, प्रकाश राठौड़,विजय मिस्त्री, ॐ प्रकाश अरोड़ा, दिनेश राठौड़,पूर्व सरपंच बालू मेड़ा,हरीश राठौड़ (पत्रकार), सुरेश राठौड़,देवेंद्र बैरागी (पत्रकार), राधेश्याम देवड़ा,संजय व्यास (पत्रकार), आर्यन मिस्त्री, आशीष भांगू, राजु राठोड,अशोक जैन, नारायण प्रजापत, देवगिरी गोस्वामी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
रिपोर्टर : मनीष
No Previous Comments found.