अवैध परिवहन कर खैर की गीली लकड़ी ले जाते टैक्टर ट्राली को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा

झकनावदा : शनिवार शाम करीब 6 बजे मुखबिर द्वारा वन विभाग की टीम पेटलावद को सूचना मिली कि भूरीघाटी की और से ट्रैक्टर ट्राली में खैर की गीली लकड़ी भर कर झकनावदा की ओर जा रहा है। इस पर वन विभाग की टीम ने तत्काल प्रभाव से सक्रियता निभाते हुए टैक्टर ट्राली का अपने चार पहिया वाहन से पीछा किया तो ट्रैक्टर चालक ने वन विभाग को गुमराह करने के लिए ट्रैक्टर सेमलिया रोड की ओर मोड लिया लेकिन वन विभाग अधिकारियों की टीम के अवैध परिवहन कर ले जा रहे खैर की लकड़ी टैक्टर ट्राली सहित धर दबोची। ओर वन विभाग कार्यालय रायपुरिया ले जाया गया। जहां वाहन चालक से सकती से पूछताछ कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
रिपोर्टर : मनीष
No Previous Comments found.