हरियाली महोत्सव को मेरा थाना मेरा वन अभियान के रूप में मनाया।

झाबुआ - झकनावदा चौकी परिसर झकनावदा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र जी मोदी भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तारतम्य में झाबुआ जिला पुलिस कप्तान पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देश अनुसार मेरा थाना मेरा वन अभियान के तहत झकनावदा चौकी परिसर में आयोजन आयोजित किया गया। जिसमें आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में झाबुआ एसडीओपी गिरीश कुमार जेजुरकर उपस्थित रहे। सर्व प्रथम झकनावदा चौकी प्रभारी विनोद सोलंकी द्वारा अतिथि का स्वागत सत्कार किया गया। बाद एसडीओपी जेजुरकर ने मेरा थाना मेरा वन अभियान के तहत चौकी परिसर में पौधारोपण किया। एवं मेरा थाना मेरा वन अभियान का महत्व बताया। यह रहे उपस्थित इस अवसर पर  पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा,भाजपा नेता परीक्षित सिंह राठौर,बालू मेड़ा,लक्ष्मण प्रजापत, शांतिलाल कांसवा,राम जोशी,अशोक राठौड़ एवं प्रधान आरक्षक अविनाश, आरक्षक दीपक ,क्षैत्रिय कोटवार,स्कूली छात्र छात्राएं, शिक्षक शिक्षिका व ग्रामीणजन एवं पत्रकारगण उपस्थित रहे।

रिपोर्टर - मनीष कुमट जैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.