श्रृंगेश्वर महादेव धाम में हर्षो उल्लास के साथ मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा

झकनावदा - प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी झाबुआ जिले की प्राचीन तपस्थली श्रृंगेश्वर महादेव धाम में सदगुरू श्री 1008 ब्रह्मलीन महंत श्री काशीगिरीजी महाराज की कृपा से गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन 10 जुलाई गुरुवार को आयोजित होगा। श्री महंत गादीपति रामेश्वर गिरिजी महाराज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी आषाढ़ सुदी चौदस दिनांक 9 जुलाई बुधवार को रात्रि में गुरु भक्तों के द्वारा भक्ति संध्या का आयोजन रखा गया है। इसके साथ ही दिनांक 10 जुलाई गुरुवार को प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक गुरु महाराज का महा अभिषेक होगा। दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर गुरु पूजन एवं महा आरती का आयोजन होगा। बाद दोपहर 01 बजे महाप्रसाद (भंडारे) का आयोजन किया जाएगा। स्थान श्री श्रंगेश्वर महादेव धाम,माही तट झकनावदा (जिला झाबुआ) । क्षेत्र के सभी भक्तों से भंडारा समिति एवं गुरु भक्त मंडल ने अपील की है कि आप समस्त गुरुभक्त अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनाए एवं गुरुभक्ति का परिचय दे।
सांई मंदिर परिसर में होगा भंडारे का आयोजन
पेटलावद मार्ग पर स्थित प्रकृति की गोद में बसे नगर के एक मात्र सांई मंदिर परिसर में भी गुरु भक्तों द्वारा गुरु पूर्णिमा महोत्सव हर्षौल्लास के साथ मनाई जाएगी। सांई समिति के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि सांई बाबा की आरती शाम 5 बजे उतारी जाएगी जिसके बाद महाप्रसादी भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए सुप्रसिद्ध मंकी मेन (वानरराज) भी आ रहे है । जो अपनी प्रस्तुतियों से भक्तों का मनोरंजन करेंगे। साईं समिति ने अपील की है कि शाम 5 बजे समस्त गुरु भक्ति पूर्णिमा महोत्सव पर अधिक से अधिक संख्या में पधार कर आयोजन को सफल बनाए।
रिपोर्टर : मनीष कुमट जैन
No Previous Comments found.