पुलिस ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशा मुक्ति का दिया संदेश

झाबुआ : जिले के ग्राम पंचायत झकनावदा में मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस कप्तान पद्म विलोचन शुक्ल के निर्देशन में जिले में 15 से 30 जुलाई तक नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें नशे के दुष्प्रभाव के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को समझाइए दी जा रही है जिसके अंतर्गत नशा मुक्ति रथ ग्राम झकनावदा के स्थानीय बस स्टैंड पर पहुंचा जहां नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया एवं नशा मुक्ति गीत के माध्यम से नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। जहां सब इंस्पेक्टर झाबुआ अनीता तोमर के द्वारा नशा मुक्ति के लिए जन-जन का एक ही नारा नशा मुक्त हो प्रदेश हमारा संकल्प दिलवाया। जहां स्थानीय पुलिस चौकी स्टाफ मौजूद रहा।
रिपोर्टर : मनीष कुमट
No Previous Comments found.