काल भैरव तूफानी डाक कावड़ आदि स्थानों के यात्रियों ने श्रंगेश्वर महादेव को किया जल अर्पण

झाबुआ - जिले के प्राचीन श्रृंगेश्वर महादेव धाम पर श्रावण मास के पवन अवसर पर श्रावण सोमवार को  अल सुबह से भक्तों का दर्शन हेतु ताता लगा रहा। वही श्रावण मास में कावड़ यात्रा का बड़ा महत्व माना जाता है। उसकी क्रम में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कोसों पैदल चल कर कावड़ यात्री बड़ी संख्या में श्रंगेश्वर महादेव को जल अर्पण करने पहुंच रहे है। इस बीच 21 जुलाई को बनी, सेमरोड़, बख़तपुरा, कुम्भाखेड़ी के साथ साथ धार जिले के भानगढ़ के श्री भैरव भक्त मंडल ने ओंकारेश्वर से तूफानी डाक कावड़ यात्रा निकाली जिसमें कावड़ियों ने बताया कि यह यात्रा ओंकारेश्वर से नर्मदा नदी का जल भरकर प्रारंभ की गई जो रविवार को रात्रि में 1:30 बजे प्रारंभ की गई और दौड़ते हुए 21 जुलाई सोमवार को 1 बजे श्रंगेश्वर धाम पहुंची जहां कावड़ियों ने बड़ी संख्या में श्रंगेश्वर महादेव को जल अर्पण कर अपनी यात्रा संपन्न कर महादेव  से क्षेत्र घर परिवार में खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर स्थानीय शनि मंदिर परिसर में समस्त कावड़ियों का  कावड़ यात्रा स्वागत मंडल ने दुपट्टा पहनाकर कर स्वल्पाहार करवाकर स्वागत सत्कार किया। इस अवसर पर स्वल्पाहार के मुख्य लाभार्थी हेमेंद्र जोशी, श्रेणिक कोठारी, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़,फकीरचंद माली,सुरेश राठौड़, अपूर्व मजूमदार,गोपाल राठौड़, रहे। इस अवसर पर राजेश कांसवा, परीक्षित सिंह राठौर, गौरव अग्रवाल,नारायण प्रजापत,दामोदर पड़ियार,जीवन बैरागी,विकाश जोशी,संजय व्यास आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मनीष कुमट

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.