तहसीलदार एवं जनप्रतिनिधियों ने किया पीएम श्री विद्यालय में पौधारोपण

झकनावदा : शासकीय पीएम श्री विद्यालय परिसर में शुक्रवार में भी पेड़ लगाऊंगा अभियान अंतर्गत पिछले वर्ष अनुसार इस वर्ष भी जनसहयोग से शिक्षक हेमेंद्र कुमार जोशी के द्वारा 1100 पौधों का वितरण किया गया। जिसमें ऐसे पौधों का वितरण किया गया जिसको मवेशी बकरिया नुकसान नहीं पहुंचाए। ओर बड़े हो कर छाया दे। विगत वर्ष भी में भी पेड़ लगाऊंगा अभियान अंतर्गत 2100 पौधों का वितरण किया गया था। ओर इस वर्ष शासकीय वन कन्या आश्रम, शासकीय पीएम श्री विद्यालय, कन्याशाला,अस्पताल,नवीन बालक छात्रावास,साईं मंदिर परिसर में पौधारोपण किया जाएगा। इस अवसर स्कूल परिसर में नायब तहसीलदार विजेंद्र कटारे,जितेंद्र राठौड़,राजेश कांसवा,श्रेणिक कोठारी ,रमेश कुमार चौरसिया ने पौधरोपण किया । इस अवसर पर स्कूल स्टाफ ने उपस्थित जन का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। शैतानमल कुमट,पारस जैन,भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, मनोहर सिंह राठौर सेमलिया, एफसी माली,गोलू पंवार,छात्रावास अधीक्षिका श्रीमती कलावती मकवाना, आर्यन मिस्त्री,राजेंद्र मिस्त्री,श्रेयांश जैन,नरेंद्र कोठारी,दामोदर पड़ियार,मोनू सोलंकी,शिवानी चौहान एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : मनीष कुमट 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.