30 वीं शिव कावड़ यात्रा रायपुरिया का किया भव्य स्वागत

झाबुआ : रायपुरिया से श्रंगेश्वर महादेव धाम के लिए 30 वर्षों से लगातार कावड़ यात्रा निकाली जा रही है। उसी क्रम में इस वर्ष भी 30 वीं शिव कावड़ यात्रा रायपुरिया से श्रंगेश्वर महादेव धाम के लिए निकाली गई। जिसमें करीब 400 महिलाएं,बच्चे,पुरुष बड़ी संख्या शामिल थे। उक्त कावड़ यात्रा बनी, बोलासा होते हुए झकनावदा पहुंची। जहां श्रंगेश्वर रोड़ स्थित शनि मंदिर चौराहे पर कावड़ यात्रा स्वागत समिति झकनावदा के मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़, पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा,हेमेंद्र जोशी,भाजपा नेता पारस जैन,श्रेणिक कोठारी,पंडित संजय व्यास,आर्यन मिस्त्री, पंडित विकास जोशी,श्रेयांश,सुरेश राठौड़,गौरव राठौड़,शुभम् राठौड़,नारायण प्रजापत,विकास राठौड़,सुनील मुलेवा,देवगिरी गोस्वामी,राजेंद्र मिस्त्री,फकीरचंद माली,नारायण पटेल,के द्वारा समस्त कावड़ियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इसके साथ ही समस्त कावड़ियों को समिति झकनावदा के द्वारा स्वल्पाहार करवाया गया। बाद कावड़ यात्रा श्रंगेश्वर महादेव धाम पहुंची जहां कावड़ियों ने बाबा महाँकाल को जल अर्पण किया l एवं अपनी यात्रा पूर्ण की।
रिपोर्टर : मनीष कुमट
No Previous Comments found.