म.प्र जन अभियान परिषद की पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता रैली निकाली गई

झाबुआ - मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा झाबुआ जिले केे विकास खंड पेटलावद मे हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर हरियाली यात्रा का शुभारंभ किया गया । सेक्टर झकनावदा अंतर्गत ग्राम धोलीखाली में नवांकुर सखी कार्यक्रम अंतर्गत हरियाली यात्रा आयोजित की गई । यात्रा में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत धोलिखाली सरपंच एवं सामाजिक कार्यकर्ता विक्रम निनामा, सुखराम मावी,विकास खंड समन्वयक प्रवीण पंवार शामिल हुए। पंवार ने जन अभियान परिषद की इस नवांकुर सखी एवं हरियाली यात्रा के माध्यम से महिलाओं को जोड़ कर पर्यावरण संरक्षण के लिए बीज रोपित थैलियों को अपने घर लें जाकर एक बच्चे की तरह बीज अंकुरित कर पौधा तैयार कर बड़ा होने पर उनको रोपित करें यह प्रयास सराहनीय है। एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जन जागरूकता की यात्रा है की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर विकास खंड समन्वयक जन अभियान परिषद प्रवीण पंवार ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मार्गदर्शन में हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर से हरियाली यात्रा आयोजित की जा रही है विकास खंड पेटलावद में दिनांक 24 जुलाई से 28 जुलाई तक यात्रा आयोजित की जाएगी यात्रा 05 सेक्टर स्तर पर आयोजित होगी मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के नवांकुर सखी कार्यक्रम अंतर्गत प्रत्येक सेक्टर में 100 महिलाओं को बीज रोपित थेलिया वितरित की जाएगी । पौधा तैयार होने पर उसका रोपण किया जाएगा । पर्यावरण संरक्षण के लिए यह यह अनूठी पहल है की महिलाओं के माध्यम से पौधा तैयार कर उसका रोपण करना । सेक्टर प्रभारी प्रवीण यादव ने कहा कि हमने सुरजना के बीज वितरित किए हैं जिससे भविष्य में सूरजना का पेड़ तैयार होगा तो उसके पत्ते फली का सेवन करने से निश्चित ही कुपोषण दूर होगा। इस प्रकार प्रसफुटन समिति अध्यक्ष ने भी एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण हम सब को करना चाहिए क्योंकि पेड़ है तो सब कुछ है पेड़ पौधे से हमें कई प्रकार की जड़ी बूटी प्राप्त होती है आज विलुप्त हो रही जड़ी बूटी उनका संरक्षण संवर्धन करना चाहिए साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हम सबको कार्य करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन सेक्टर प्रभारी प्रवीण यादव ने किया आभार प्रसफुटन समिति अध्यक्ष हरिराम निनामा ने माना ।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी/आशा कार्यकर्त्ता,धतुरिया से शांति तवर,केसर सिंह पंवार बीजोरी से मनीष मेडा बामनिया सेक्टर प्रभारी दिनेश परमार सारंगी सेक्टर प्रभारी राजू सोलंकी करड़ावद सेक्टर प्रभारी वकील वासुनिया समिति सचिव सहित नवांकुर सखी महिलाए एवं बच्चे एवं ग्रामीण जन उपस्थित हुए।

रिपोर्टर : मनीष कुमट जैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.