पेटलावद विधानसभा के पूर्व विधायक मेड़ा ने देवझिरी से श्रंगेश्वर धाम के लिए निकाली कावड़ यात्रा

झाबुआ - प्राचीन देवझिरी धाम से रविवार को पेटलावद के पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा के तत्वाधान में कावड़ यात्रा का श्री गणेश किया। जिसमें यह यात्रा देवझिरी का पवित्र नर्मदा का जल कावड़ में भरकर श्रंगेश्वर महादेव धाम के लिए रवाना हुई । पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा दो दिनों में श्रंगेश्वर धाम पहुंचेगी जिसमें इस यात्रा का पहला पड़ाव झिरी बगासा में रहेगा और यह यात्रा सोमवार को श्रंगेश्वर महादेव धाम पहुंचेगी। जहां कावड़ियों बाबा महाँकाल को कावड़ में भरा मां नर्मदा का का जल अर्पण कर यात्रा को पूर्ण करेंगे। इस अवसर पर गड़ावदिया हनुमानजी के उपासक पुजारी उपस्थित रहे। कावड़ यात्रा में सैकड़ों कावड़ियों बाबा महाँकाल के भजनों पर नाचते गाते उत्साह के साथ कावड़ यात्रा में शामिल हुए।
रिपोर्टर - मनीष कुमट जैन
No Previous Comments found.