पूर्व विधायक मेड़ा ने देवझिरी से कावड़ में नर्मदा का जल भरकर श्रंगेश्वर महादेव को किया अर्पण

झाबुआ : झाबुआ जिले के प्राचीन देवझिरी धाम से रविवार को पेटलावद के पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा के तत्वाधान में कावड़ यात्रा का श्री गणेश किया था। जिसमें यह यात्रा देवझिरी का पवित्र नर्मदा का जल कावड़ में भरकर श्रंगेश्वर महादेव धाम के लिए रवाना हुई थी । जिसका पहला पड़ाव झिरी बगासा था । जिसके बाद सोमवार को उक्त कावड़ यात्रा झकनावदा पहुंची जहां कावड़ यात्रा का के आयोजक पूर्व विधायक वालसिंह मेड़ा के द्वारा टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया। उक्त यात्रा में सैकड़ों की संख्या में पधारे कावड़ियों का मुख्य रूप से पूर्व मंडी अध्यक्ष घनश्याम सिंह राठौर,मनोहर सिंह रायपुरिया,सुखराम सरपंच, दीपक चारण कोटड़ा ,उकार भाई ,सुनील मेड़ा,बहादुर प्रजापत, सूरैश राठौड,नारायण प्रजापत, शक्तिसिंह राठौर,नारायण राठौड़,कुलदीप आचार्य,श्रेणिक कोठारी ,फकीरचंद माली, जीवन बैरागी, गौरव राठौड,शांतिलाल सोलंकी, श्रेयांश ,आर्यन मिस्त्री, शुभम राठौड़ राजेंद्र मिस्त्री राहुल राठौर महेंद्र माली आदि माला पहनकर दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया दूसरी कावड़ यात्रा ककड़पाडा से गर्वाखेड़ी ,धतुरिया ,रामनगर से भी कावड़ यात्रा का स्थानीय शनि मंदिर पर कावड़ यात्रा स्वागत समिति द्वारा स्वागत एवं स्वल्पाहार कराया गया। बाद समस्त कावड़ियों ने श्रंगेश्वर महादेव को जल अर्पण किया एवं गादीपति रामेश्वर गिरिजी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
रिपोर्टर : मनीष कुमट
No Previous Comments found.