धार- झाबुआ में डॉ.जैन मानव रूपी भगवान के रूप में बना चुके पहचान

झाबुआ : बुधवार को रात्रि में झकनावदा मित्र मंडल के द्वारा धार जिले के राजगढ़ पहुंचे। जहां डॉ.मनोहरलाल पिता इंदरमल कुदार (जैन) को उनके सेवानिवृत होने पर झकनावदा मित्र मंडल द्वारा पुष्पमाला दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया। आपको बता दें कि डॉ.जैन का जन्म मंदसौर के पास छोटे से गांव में 30 जुलाई 1963 में हुआ था। वही आपने अपनी स्वास्थ्य सेवाएं 27 नवंबर 1990 में प्रारंभ की थी । ओर आपने परिस्थिति वश ऐच्छिक सेवानिवृत्ति दिनांक 31 जनवरी 2025 को ली थी। वही अपने 2 वर्ष भोपाल में स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की बाद करीब 33 वर्ष धार जिले के सरदारपुर में अपने सेवाएं प्रदान कर हर दिल पर राज किया।वही धार- झाबुआ के मरीजों के भगवान कहे जाने वाले डॉ.एम.एल.जैन को उनके अवतरण दिवस की शुभकामनाएं दी। वही आतिशबाजी कर युवाओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर डॉ.जैन का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया। एवं डॉ.जैन जिंदाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर डॉ.जैन का ठाकुर भूपेंद्र सिंह सेमलिया ने साफा बांधकर अभिवादन किया। बाद डॉ.जैन का शासकीय सेवा से निवृत्ति होने पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा के द्वारा अभिनंदन पत्र का वाचन किया गया। बाद डॉ.जैन और उनकी धर्म पत्नी श्रीमती ललिता जैन एवं डॉ.सुमित जैन, श्रीमती नवनिधि - सुमित जैन का स्वागत किया बाद डॉ.एम.एल.जैन को हेमेंद्र जोशी, मनीष कुमट,संजय व्यास,भूपेंद्र सिंह सेमलिया,नरेंद्र कोठारी,संजय कोठारी,जितेंद्र राठौड़,राजेश कांसवा, परीक्षित सिंह राठौर,नारायण प्रजापत,राजेंद्र मिस्त्री,नारायण पटेल,गोपाल राठौड़,जगपाल सिंह राठौर,आशीष भांगू,मितेश कुमट,अपूर्वा मजूमदार,अंतिम चौधरी,नवदीप पड़ियार,अजय राठौड़,लक्की राठौड़,जीवन बैरागी,पवन कांसवा,फकीरचंद माली,रूगनाथ चोयल,गौरव राठौड़,आदि द्वारा अभिनंदन- पत्र भेट किया गया। इसके साथ ही झकनावदा मित्र मंडल के मनीष कुमट,संजय व्यास,गोपाल सोनी, नमन पालरेचा ने डॉ. को अवतरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जैन को उपहार स्वरूप फोटो भेट किया है। इस अवसर पर उपस्थित डॉ. प्रणिता जायसवाल, डॉ. आशीष विद्या, डॉ.राजकुमार जायसवाल का भी उपस्थित जनों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।
इन्होंने दिया उद्बोधन
शिक्षक हेमेंद्र कुमार जोशी ने अपने उद्बोधन में कहां की डॉ.जैन का जन्म 1963 में हुआ था। व 30 जुलाई को जैन का 63 वां अवतरण दिवस है। ओर उनके द्वारा क्षेत्र में दी गई सेवाएं सराहनीय है। और जैन के द्वारा इस उम्र में भी जो ऊर्जा देखने को मिलती है उनसे हमें भी प्रेरणा लेकर बहुत कुछ सीखने को मिलता है। इसके साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र राठौड़,आशीष भांगू,जगपाल सिंह राठौर, विकाश जोशी ने भी श्री जैन के द्वारा दी जा रही सेवाओं का वर्णन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
No Previous Comments found.